कोरोनाः हरियाणा में चुइंगम की बिक्री पर रोक, 30 जून तक रहेगा प्रतिबंध

 


कोरोनाः हरियाणा में चुइंगम की बिक्री पर रोक, 30 जून तक रहेगा प्रतिबंध


हरियाणा सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए राज्य में 30 जून तक चुइंगम की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार का कहना है कि लोग चुइंगम खाकर थूकते हैं  जिससे कोरोना संक्रमण प्रसार का खतरा है। 


 

वहीं, गुटखा व पान मसाले पर प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है। राज्य के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण खांसी या छींक के साथ बाहर आने वाले जलकणों से फैलता है। 

वहीं, लोग चुइंगम खाकर दूसरों की ओर थूकते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसीलिए कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।