युवती ने दो सिपाहियों पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

 


युवती ने दो सिपाहियों पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप


नई दिल्ली। एक युवती ने सफदरजंग एंक्लेव थाने में तैनात दो सिपाहियों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि शुक्रवार रात कुछ युवक अभद्रता कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिसवाले मदद के बजाय उसे जबरन अपने साथ ले गए और एक कमरे में दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागी। हालांकि पुलिस की तरफ से युवती के सभी आरोपों को गलत बताया गया है।


 

पुलिस का कहना है कि युवती का तीन लड़कों से कुछ रुपयों को लेकर विवाद हो रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। युवती ने मदद करने वाले सिपाहियों पर ही गलत आरोप लगा दिया। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामला सही पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ युवकों ने लड़ते हुए नजर आ रही है। युवती की तरफ से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि उसका शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती का आरोप है कि सिपाहियों ने उसके कपड़े जबरन उतरवा दिए। वह किसी तरह वहां से भाग पाने में कामयाब रही। युवती का कहना है कि वह निर्वस्त्र थी और उसे कॉलोनी की एक महिला ने कपड़े दिए। इसके बाद ही वह थाने जा सकी